मुरादाबाद : 50,000 की रिश्वत मांगने पर पाकबड़ा थाने का दारोगा लाइन हाजिर

पाकबड़ा, मुरादाबाद। क्षेत्र के गुरेठा गांव का निवासी रहीश मजदूरी का काम करता है। दामाद शकील अहमद बेटी शनिवार का बाजार स्थित जामा मस्जिद के पीछे रहते हैं। दामाद ने दो साल पहले प्लॉट लिया था। शकील के भाई आकिल ने प्लॉट अपना बताते हुए उच्च अधिकारियों शिकायत पत्र दिया था

जिसकी जांच पाकबड़ा थाने के दारोगा जयकिशोर त्यागी कर रहे थे। रहीश शिकायती पत्र के संबंध में थाने में दरोगा से मिलने गए। दारोगा ने धमकाते हुए 50 हजार रुपए की मांग की और प्लॉट के कागज फर्जी बताते हुए है जेल भेजने को कहा। रहीश ने इस संबंध में रालोद नेता अभिनय चौधरी से शिकायत की अभिनय चौधरी ने पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी से बात की। इसके बाद एसएसपी ने सीओ हाईवे राजेश कुमार से जांच कराई।

दारोगा के खिलाफ इससे अलग लापरवाही की और भी शिकायत थी। एसएसपी ने पाकबड़ा थाने के दरोगा जय किशोर त्यागी को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। दरोगा के खिलाफ काफी दिनों से लापरवाही की शिकायत मिल रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत