
Moradabad : शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। विशेष रूप से ठाकुर समाज के लोगों की लक्षित हत्याएं, थाना मूंढापांडे क्षेत्र में लगातार हो रही गौ-हत्या की घटनाएं, चौकी इंचार्ज द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की शिकायतें गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं।
भारतीय गौरक्षा सेना का आरोप है कि इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है। संगठन का कहना है कि एक विशेष अधिकारी के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि डीआईजी एवं एसएसपी स्तर से भी अब तक कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
भारतीय गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि यदि इन गंभीर मामलों पर शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को मजबूरन प्रशासन के विरुद्ध एक बड़ा जन आंदोलन और व्यापक जन मुहिम शुरू करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों पर विस्तृत तथ्य, साक्ष्य एवं पीड़ितों की शिकायतों को सार्वजनिक करने हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुरादाबाद में बढ़ते अपराध, गौ-हत्या, सामाजिक उत्पीड़न और पुलिस की भूमिका को लेकर अहम खुलासे किए जाएंगे।
भारतीय गौरक्षा सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आम जनता की सुरक्षा, सामाजिक न्याय और गौ संरक्षण के मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है, ताकि प्रशासन की जवाबदेही तय हो सके।










