Moradabad : IAS अफसर के संकल्प ने चौंकाया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से की जमकर सराहना

Moradabad : नगर विकास और राष्ट्र रक्षा की भावना से जुड़े एक अनोखे संकल्प ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी चौंका दिया। राजधानी में रक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान, जब टीम मुरादाबाद के मेयर कमिश्नर और नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे त्रिशूल रक्षा संग्रहालय के उद्घाटन का निमंत्रण दिया, तो मुलाकात एक यादगार पल में बदल गई।

निमंत्रण के दौरान कमिश्नर आंजनेय सिंह ने रक्षा मंत्री को बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समयबद्ध और तेज़ी से पूरा करने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने एक अनूठा संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक त्रिशूल रक्षा संग्रहालय का निर्माण पूर्ण होकर उद्घाटन नहीं हो जाता, तब तक वे दाढ़ी नहीं बनवाएंगे।

कार्य के प्रति ऐसा दृढ़ संकल्प सुनते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद को सराहना करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने इसे प्रशासनिक प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और नगर निगम की पूरी टीम की प्रशंसा की।

माहौल उस वक्त और भी रोचक हो गया, जब रक्षा मंत्री ने मुस्कुराते हुए मेयर मुरादाबाद से उद्घाटन के दिन ही हजामत की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। यह हल्का-फुल्का लेकिन प्रेरक संवाद बैठक का आकर्षण बन गया।

त्रिशूल रक्षा संग्रहालय न केवल सैन्य गौरव और बलिदान की गाथाओं को संजोएगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और रक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। इस परियोजना को लेकर प्रशासनिक संकल्प और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता ने साफ कर दिया है कि मुरादाबाद विकास के साथ-साथ राष्ट्र रक्षा की भावना को भी सशक्त मंच देने जा रहा है।

यह मुलाकात यह संदेश दे गई कि जब इरादे मजबूत हों, तो संकल्प इतिहास रचते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें