
Moradabad : मुरादाबाद में थाना पाकबड़ा के क्षेत्र गांव सब्जीपुर में भी आई लव मौहम्मद लिखें पोस्टर जगह जगह चस्पा किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सब्जीपुर के रहने वाले तालिब ने थानाध्यक्ष पाकबड़ा को शिकायत करते हुए बताया कि देर रात सवा एक बजे उनके ही गांव में रहने वाले खुर्शीद के पुत्र सरवर आलम द्वारा उनके घर की दीवार पर दरवाजे के पास आई लव मौहम्मद लिखा पोस्टर चिपका दिया गया है।
इस पोस्टर के कोने पर सरवर आलम का फोटो भी लगा हुआ है। तालिब ने थानाध्यक्ष पाकबड़ा को तहरीर देते हुए बताया कि उसने जब सरवर आलम से कहा तुमने उनकी मर्जी के विना उनके घर पर पोस्टर क्यों चिपका दिया है। यह सुनते ही सरवर आलम ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी।
इतना ही नहीं आरोपी सरवर आलम घर में घुस आया और घर में मौजूद सभी लोगो को जान से मारने की धमकी देने लगा तालिब ने पुलिस को बताया कि देर रात घर में गाली गलौज और मारपीट शोर शराबे की आवाज सुनकर मिश्रित आबादी वाले उनके क्षेत्र के सभी लोग घरों से बाहर निकल आए।
लोगों की भीड़ जमा होती देखकर आरोपी मौके से भाग निकला थानाध्यक्ष पाकबड़ा द्वारा आरोपी सरवर आलम के खिलाफ नए कानून की सख्त धाराओं 353, 333, 115, 352, 351, के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है। आरोपी की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










