मुरादाबाद : लकड़ी की फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

मुरादाबाद : थाना मझोला क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब लकड़ी ज़्यारत के पास स्थित एक लकड़ी की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्ट्री स्वामी शादाब ने आग की सूचना तत्काल प्रशासन और दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग की भयावहता के कारण आसपास के लोग दहशत में हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें