
Moradabad : मुंढापांडे थाना क्षेत्र के सक्टुनगला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लड़की के इलाज के दौरान अस्पताल में ही जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि लड़की पक्ष के लोग अचानक अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद लड़के पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाज के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। इस दौरान कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों में दहशत फैल गई, वहीं कुछ देर के लिए इलाज व्यवस्था भी प्रभावित रही।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरी मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिससे मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मुंढापांडे थाना पुलिस हरकत में आई और अस्पताल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद की असली वजह क्या थी और मारपीट शुरू करने वाला कौन सा पक्ष था। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि इलाज के लिए बने अस्पताल भी अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस जल्द ही दोषियों पर शिकंजा कस सकती है।










