
मुरादाबाद : सक्रिय एक शातिर हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और फिर उनसे वसूली करता था।
पुलिस टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल शर्मा, राधेश्याम, महक और रानी हैं। इनके पास से 40 हजार रुपये नकद और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जो वसूली के दौरान प्राप्त हुए थे।
पुलिस के अनुसार, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को इस गिरोह ने व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने जाल में फंसाया और बातचीत के बहाने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये वसूल लिए गए।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से इस तरह भोले-भाले लोगों को फंसा कर उनसे रकम वसूलता आ रहा था। उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राहुल शर्मा और राधेश्याम पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पकड़ी गई एक महिला पर भी पहले से केस चल रहा है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा इन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/