
लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले उल्फत हुसैन और मोहम्मद सैफुल इस्लाम मलिक को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़े हुए थे। उल्फत हुसैन, जो कि 18 वर्षों से फरार चल रहा था, उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य था और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) में ट्रेनिंग लेने के बाद मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उसे 9 जुलाई 2001 को कोलकाता ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था, जब उसके पास एक AK-47, एक AK-56, दो पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ, 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन बरामद हुई थीं।
हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद उल्फत हुसैन लगातार फरार हो गया था और मुरादाबाद कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। मुरादाबाद पुलिस ने भी उल्फत हुसैन पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद, यूपी एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी गिरफ्तारी से राज्य में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
इस गिरफ्तारी से यह साबित हो गया है कि एटीएस की नजर अब आतंकवादियों पर लगातार बनी हुई है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।