
Moradabad : कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों की आंखों के सामने युवक टावर पर ऊपर-ऊपर चढ़ता गया और वहां बैठकर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा।टावर पर चढ़े युवक की वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
हर कोई दंग रह गया कि आखिर युवक ने इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर दी।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया गया। युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत की। लगातार समझाने-बुझाने और समझौता करने के बाद युवक किसी तरह नीचे उतरा।
इस दौरान पुलिस और मौजूद ग्रामीणों के पसीने छूट गए।नीचे उतरते ही युवक ने पुलिस को चकमा दिया और मौके से फरार हो गया। अचानक हुई इस हरकत ने पुलिस की नींद उड़ा दी। टावर से नीचे उतरकर फरार होने की घटना से वहां मौजूद भीड़ भी हैरान रह गई। युवक की पहचान शादाब कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरेशियांन, कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक मंदबुद्धि है और कई बार पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक को जल्द ही पकड़कर उसकी हरकतों की असल वजह पता की जाएगी।