मुरादाबाद : दो पक्ष में जमकर पथराव, कई लोग घायल, पुलिस के पहुंचने पर लोग फरार

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । थाना भोजपुर क्षेत्र गांव लालूवाला मिलक में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई थी कहासुनी ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि देखते देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होना शुरू हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के लालूवाला मिलक की बताई जा रही है। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।

एसओ भोजपुर ने बताया सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पँहुची। जिन लोगों को चोटे आई हैं, उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। क्योंकि मामला दोनो और से पथराव का है। इसलिए दोनो गुटों की ओर से तहरीर व मेडिकल परीक्षण के आधार पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दोनो पक्ष दोबारा न झगड़ पाए इसलिए गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल किसी की ओर से तहरीर पुलिस को नही दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि जो पथराव करने वाले लोग थे वह सभी पुलिस को देखकर फरार हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें