
Moradabad: थाना सिविल लाइन के क्षेत्र आदर्श कालोनी निवासी अशोक कुमार के छोटे बेटे 22 वर्षीय नितेश का शव दोपहर बाद घर के कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता फोर्स व सभी जांच एजेंसियों के साथ मौके पर पँहुच गए थे। जांच एजेंसियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा और शव की भी जांच की मौके पर मौजूद परिवार वालों का कहना है।
22 वर्षीय नितेश की हत्या करने के बाद लाश को फंदे पर लटकाया गया है लेकिन पुलिस और जांच एजेंसियों की माने तो यह प्रथम दृष्टि आत्महत्या का ही मामला नजर आ रहा है। सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि बाकी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब साफ हो जाएगा ।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा जो चर्चा इस आत्महत्या को लेकर की जा रही थीं। इन लोगों का कहना था कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। सम्भवता युवती और मृतक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और नितेश ने अपने ही घर में दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक नितेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वाले लगातार इस बात को कहते नजर आए नितेश को घर में अकेला पाकर कुछ लोग घर में आए और उसकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया है। सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता का कहना है। इस आत्महत्या से जुड़े हर एंगल से जांच पुलिस द्वारा की जाएगी जो सच सामने पाया जाएगा उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/