मुरादाबाद : जिम ट्रेनर ने महिला से रेप करने के बाद दी जान से मारने की धमकी, SSP के आदेश पर FIR दर्ज

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। कानपुर में जिम ट्रेनर द्वारा अपने जिम में महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला का शव डीएम आवास परिसर में दफन कर दिए जाने के बाद मुरादाबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें जिम ट्रेनर द्वारा जिम में आने वाली एक महिला के साथ उसके साथ प्रेम का नाटक करते हुए पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। फिर किसी से शिकायत न किए जाने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई हैं।

थाना छजलैट के क्षेत्र गांव भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल के दरबार में पेश होकर बताया कि वह खास छजलैट स्थित गांव भीकनपुर निवासी 26 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ उज्ज्वल के जिम में पति के कहने पर जिम करने जाती थीं। जहां गत 17 अप्रैल की शाम पांच बजे जब वह जिम करने जिम में पँहुची देखा जिम में ट्रेनर रोहित कुमार उर्फ उज्ज्वल अकेला मौजूद था । उसने जिम से पहले ट्रेनर से पूछा आज कोई आया नही इस पर ट्रेनर ने कहा पता नहीं और ट्रेनर ने उसको पकड़ लिया।

पीड़ित महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल को बताया जब उसने जिम ट्रेनर की इस हरकत का विरोध किया तब उसने उसके साथ मारपीट करते हुए गालीग गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जिम में ही रेप की वारदात को अंजाम दे डाला इतना ही नहीं बलात्कार के बाद किसी से भी शिकायत न किए जाने की बात कहते हुए उसे व उसके मासूम बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने पीड़ित महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सीओ छजलैट अपेक्षा निम्बाडिया को तत्काल इस मामले में कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश व पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर जिम ट्रेनर रोहित कुमार उर्फ उज्ज्वल के खिलाफ थाना छजलैट में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ कांठ के निर्देश पर इंस्पेक्टर थाना छजलैट द्वारा आरोपी के खिलाफ नए कानून की संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की दो टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में दविश भी दी गई हैं।लेकिन वह फरार बताया जाता हैं।

इंस्पेक्टर छजलैट ने बताया कि जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी युवक एक ही धर्म और जाति के साथ साथ एक ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें