
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के थाना कटघर क्षेत्र में रविवार सुबह रामगंगा नदी पुल पर दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर चल रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। सूचना पाकर रेलवे इंजीनियर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मरम्मत कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर लगभग आधा घंटा रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह 06 बजे दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर दौड़ रही मालगाड़ी अचानक से कटघर थाना क्षेत्र रामगंगा नदी पुल पर पहुंचने पर दो हिस्सों में बट गई। यह हादसा कपलिंग टूटने की वजह से हुआ था। घटना की जानकारी पर रेलवे के अधिकारी, स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मरम्मत कर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
गुप्ता ने बताया कि इस दौरान आधे घंटे से दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित रही। मालगाड़ी रवाना होने के बाद रेल संचालन बहाल हो सका।
यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति