Moradabad : स्कूल लौट रही छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़, आरोपी फरार

Moradabad : थाना छजलैट के इलाके में बेखौफ़ बदमाशों की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। छजलैट के क्षेत्र गांव पोटा निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने इंस्पेक्टर छजलैट को शिकायत करते हुए बताया कि 16 दिसंबर की दोपहर 3 बजे वह अकेली स्कूल से घर वापस लौट रही थीं।

गांव से कुछ ही दूरी पर, गांव के ही रहने वाले डालचंद्र के 22 साल के बेटे अतुल ने उसे पकड़ लिया और हाथ पकड़ते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने जब अतुल की इस हरकत का विरोध किया, तो उसने छात्रा के भाई गोलू को जान से मारने की धमकी दे डाली।

इंस्पेक्टर छजलैट द्वारा पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें