
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना भगतपुर के इलाके गांव चूहा नगला निवासी 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने एसएसपी सतपाल अंतिल के दरबार में शिकायत की।
पीड़ित युवती ने कहा कि गत वर्ष 25 दिसंबर 24 की दोपहर घर से कुछ ही दूरी पर गोबर पाथने का काम कर रही थीं। तभी गांव का ही युवक गुलाम मौहम्मद का पुत्र नजर मौहम्मद उसकी रील बनाने के लिए मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। युवती ने एसएसपी को बताया उसने जब युवक नजर की इस हरकत का विरोध किया तब उसके पिता भाईयो आस मौहम्मद, अता मौहम्मद बीच में आ गए और वह घर चली आई। इतना ही नहीं पिता और उसके बेटे उसके साथ घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर किसी से कोई शिकायत न किए जाने की बात कहते हुए घर से चले गए।
एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा पीड़ित युवती की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पिता पुत्र सहित चारों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए गए। एसएसपी के आदेश और पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर कई संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर भगतपुर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।