13 साल की बच्ची से कराया जाता था देह व्यापार का धंधा! सैक्स रैकेट गिरोह के चंगुल से मुक्त हुई नाबालिग, चाइल्ड लाइन की मदद से सफल हुआ ऑपरेशन

मुरादाबाद। मुरादाबाद की बाल कल्याण समिति (चाइल्ड हेल्प लाइन) के अध्यक्ष अमित कौशल को एक कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि मझोला के काशीराम नगर, सी ब्लॉक, मकान नंबर 391 निवासी विट्टू शर्मा की पत्नी पूजा शर्मा की बेटी खुशी शर्मा, युवक शाकिर और अन्य दो व्यक्तियों द्वारा 13 साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप और देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही अध्यक्ष अमित कौशल ने बच्ची को इस सैक्स रैकेट से बचाने के लिए अपने टीम के साथ तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

अध्यक्ष अमित ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए उन्होंने कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें उनके टीम के सदस्यों ने इन अपराधियों की हरकतों पर नजर रखी। कल, फोर्स के साथ काशीराम नगर के मकान पर छापा मारकर बच्ची को इस गिरोह से मुक्त कराया गया। अमित कौशल ने बताया कि बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका था, इसलिए वह अकेली रह गई थी।

गिरोह की सरगना पूजा शर्मा ने बच्ची को अपने कस्टमरों के पास ले जाया, जहां उससे बारी-बारी से गैंगरेप किया गया। कुछ दिनों तक बच्ची को पूजा ने अपने घर में रखा, फिर अपने कस्टमरों को कॉल कर उसे बाहर बुलवाया। बच्ची को कई स्थानों और होटलों में भेजा गया, लेकिन उसे दो जगह ही याद है।

बच्ची की रेस्क्यू के दौरान, इंस्पेक्टर मझोला रविंद्र, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए थे। सीओ के निर्देश पर, बच्ची को फिलहाल पांच दिन के लिए एक सेल्टर होम में अन्य बच्चियों के साथ रखा गया है।

पुलिस ने आरोपी गिरोह के खिलाफ थाना मझोला में अनैतिक देह व्यापार, बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अध्यक्ष अमित कौशल ने बताया कि बच्ची माता-पिता के निधन के बाद भटक रही थी, और इसी दौरान वह इस गिरोह के चंगुल में फंस गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने और जागरूकता फैलाने के लिए सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े : Bihar : वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन, दरभंगा से निकला काफिला, बुलट पर बैठी थी प्रियंका गांधी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें