मुरादाबाद : नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन युवक गंभीर रूप से झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद। थाना मंझोला क्षेत्र में बुधवार की सुबह घर की रसोई में नाश्ता बनाने आए तीन युवक गैस सिलेंडर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही हैं।

थाना मंझोला क्षेत्र के लाकडी फाजलपुर में बुधवार सुबह करीब 11 बजे के समय रसोई में नाश्ता बनाने आए तीन युवक शाहरुख,नसीम ओर लाला सिलेंडर से गैस लीक होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई तीनों युवक बुरी तरह से आग की लपटे में आकर झुलस गए घर से आग की लपटे निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह सिलेंडर की आग को बुझाकर सभी घायलों को बचाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित थाने को घटना की सूचना दे दी गई है। जानकारी करने पर घायल शाहरुख ने बताया तीनों एक्सपोर्ट फैक्ट्री में प्रोडक्शन का कार्य करते हैं। मूल रूप से जनपद अमरोहा के जोया के रहने वाले हैं। काफी लंबे समय से लाकड़ी फाजलपुर में किराए के मकान पर रहते हैं आज सुबह फैक्ट्री जाने के लिए हम लोग रसोई में नाश्ता बनाने के लिए आए थे पहले से गैस सिलेंडर से गैस ली होने के चलते उसमें आग लग गई जिसमें हम तीनों लोग झुलस गए हैं।

इस मामले में डॉक्टरों का कहना है प्राथमिक उपचार दे दिया गया है सभी को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें