मुरादाबाद : होमगार्ड नौकरी के नाम पर सवा सात लाख की ठगी, तीन जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद : थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव मझरा सिरवा हरचंद निवासी विपिन कुमार के साथ होमगार्ड विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सवा सात लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन जालसाजों अरुण कुमार उर्फ मोनू, मुकेश और दिनेश सभी अमरोहा देहात निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

विपिन कुमार के पिता अमर सिंह होमगार्ड विभाग में तैनात थे, जिनका कोरोना काल में निधन हो गया। पिता की मृत्यु के बाद विपिन मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए होमगार्ड विभाग के चक्कर काट रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात तीनों आरोपियों से हुई। जालसाजों ने विपिन को झांसे में लेकर दावा किया कि उनकी होमगार्ड विभाग में ऊपर तक पहुंच है और वे उनकी नौकरी पक्की करा देंगे। इसके एवज में उन्होंने पैसे की मांग की।

विपिन ने 26 नवंबर 2022 से अगस्त 2025 तक नगद और ऑनलाइन माध्यम से आरोपियों के खातों में 7 लाख 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए। तीन साल तक जालसाज उन्हें झांसा देते रहे। जब विपिन ने नौकरी के बारे में पूछा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।

हैरान-परेशान विपिन ने थाना भगतपुर में इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की। इंस्पेक्टर ने विपिन के पास मौजूद पैसे ट्रांसफर के साक्ष्य देखने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें