
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र गुलाब बाग नया मुरादाबाद नई बस्ती निवासी सलीम ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि गत आठ बर्ष पूर्व क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन और उसकी चार दिवारी के लिए अय्यूब , कासिम , बाबू , फय्याज , और पिंकी द्वारा क्षेत्रवासियों से 35 लाख रुपए का चंदा एकत्र किया गया था। रुपया एकत्र हो जाने के बाद सभी आरोपियों ने पैसा आपस में बांटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है।
इतना ही नहीं इन आरोपियों से जब पैसों की जानकारी मांगी गई तब सभी ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके गल्ले में रखे 35 सौ रुपये और एक सोने की चेन निकाल ली और फरार हो गए। कोर्ट के आदेश व पीड़ित की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि जांच में जो सच्चाई सामने आती हैं । उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।