
- दुबई से सोना लाने वाले तस्करों को सोने की लालच में किया गया था अपहरण का प्रयास
मुरादाबाद । एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में इस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए इन चारों तस्करों की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल को इनपुट मिला था कि कुछ लोग दुबई से सोना तस्करी का काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर इन सोना तस्करों की तलाश में एसओजी की टीम के साथ थाना मूंढापांडे की फोर्स को लगा गया था।
एसपी सिटी ने बताया कि कल रात जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार आती नजर आई पुलिस टीम ने जब कार सवार इन तस्करों को रोकने का प्रयास किया तब इन तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्यवाही में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और कुछ देर बाद आमने सामने हुई फायरिंग के बाद चार सोना तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इन तस्करों द्वारा जिस तरह यह सोना छुपा कर लाते थे उससे जानकर हैरान रह गए।
यह लोग कैप्सूल में सोना भरकर उसे पानी के साथ दवा की तरह पेट में डाल लिया करते थे। इतना ही नहीं कस्टम नेटवर्क को भी यह तस्कर पूरी तरह चकमा देकर बड़ी आसानी से एयरपोर्ट से बाहर आ जाया करते थे। फिर किसी स्थान पर शौच के माध्यम से सोना भरा कैप्सूल पेट से बाहर निकाल लिया करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि इनके कब्जे से अबतक लाखो रुपयों की कीमत का सोना बरामद किया जा चुका है। इतना ही नहीं सोने की बरामदगी के साथ साथ इन सोना तस्करों के कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि यह चारों लोग वही है । जिन्हें सोना पाने के लालच में किडनैप किया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि शाने आलम के कब्जे से 39 लाख मुत्तलिब के कब्जे से 40 लाख अजरुद्दीन के कब्जे से 40 लाख का सोना और जुल्फेकार 38 ग्राम सोना बरामद किया जा चुका है। इस अवसर पर सीओ कटघर सीओ हाइवे इंस्पेक्टर मूंढापांडे रजीव कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौजूद रहे । इनमें से तीन आरोपी जिला रामपुर के रहने वाले बताए जाते हैं।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान की और से टीम में शामिल सभी के इस कार्य की काफी प्रशंसा भी की है। एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग यात्रा के दौरान जहाज में ही सोना निकाल लिया करते थे और कुछ घर आकर निकाला करते थे । इन चारों का इलाज भी जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/











