
मुरादाबाद : जिले की पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर नगर क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में मझोला थाना प्रभारी द्वारा इस चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त प्रेस वार्ता में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में हनुमान नगर मझोला निवासी शिवम, बदायूं जिले के गदरपुर निवासी रवि, मझोला राम तलैया निवासी राहुल और दिल्ली के मयूर विहार त्रिलोकपुरी निवासी नफीस शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने थाना मझोला क्षेत्र के सिरकोई भूड़ स्थित देशी शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
इसके अलावा, आरोपियों ने दो अन्य घरों के ताले तोड़कर चोरी करना भी स्वीकार किया है। यह सभी घटनाएं इको कार के माध्यम से अंजाम दी गई थीं। मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर यादव, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, लोकेंद्र और हेड कांस्टेबल संदीप नागर ने इनकी निशानदेही पर 2 एलईडी टीवी, 2 इन्वर्टर बैटरियां, 3 जोड़ी पायजेब, 5,000 रुपये नकद, दो शराब की पेटियां और चोरी में प्रयुक्त इको कार बरामद की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 12 और 13 जुलाई की रात को नया मुरादाबाद के सेक्टर-16 और सेक्टर-13 में स्थित दो मकानों के ताले तोड़कर भी चोरी की थी, और चुराए गए सामान को बेचकर आपस में रुपये बांट लिए थे।
दिल्ली निवासी आरोपी नफीस के संबंध में दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी गई है। संदेह है कि उसके दिल्ली में भी अन्य साथी हो सकते हैं। इसलिए, पुलिस की एक टीम को नफीस के दिल्ली स्थित ठिकानों की जांच के लिए रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/