मुरादाबाद : बैंड-बाजा विवाद पर पूर्व सांसद एसटी हसन का तीखा प्रहार, बोले- राजनीति ने बना दिया हिंदू-मुसलमान का रंग

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की सियासत में छोटी-छोटी बातों को हिंदू-मुसलमान का रंग देने की प्रवृत्ति पर पूर्व सांसद एसटी हसन ने तीखा हमला बोला है। बैंड-बाजा विवाद पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई अग्रवाल या गुप्ता जैसे नाम रखकर बैंड-बाजा बजाकर रोजी-रोटी कमा रहा है, तो इससे किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचती। उन्होंने साफ किया कि यह न तो आस्था का मामला है और न ही खानपान से जुड़ा मुद्दा। हालांकि, हसन ने जोर देकर कहा कि असली नाम रखने चाहिए ताकि देवी-देवताओं के नामों का दुरुपयोग न हो और लोगों को धोखा न मिले।

हसन ने कहा कि लोगों को स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए कि बैंड बजाने वाला हिंदू है या मुसलमान, लेकिन इस बहाने समाज में दूरियां पैदा करना गलत है। उन्होंने नेताओं से अपील की कि वे समाज को जोड़ने का काम करें, न कि दीवारें खड़ी करें। पूर्व सांसद ने मौजूदा राजनीति को निम्न स्तर का बताते हुए कहा कि आज लोग हिंदू-मुसलमान जैसे शब्द सुनना भी पसंद नहीं करते। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबों की चेकिंग और कामगारों की पैंट उतरवाकर जांच जैसे मामलों को ‘तमाशा’ करार दिया।

हसन ने आरोप लगाया कि पूरी राजनीति मुसलमानों के खिलाफ खड़ी की जा रही है। उन्होंने नेताओं से अपील की कि सियासत का इस्तेमाल लोगों को जोड़ने और भाईचारा बढ़ाने के लिए होना चाहिए, न कि नफरत और विभाजन फैलाने के लिए।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें