
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना छजलैट के क्षेत्र गांव सलावा खेड़ा निवासी युवती ने इंस्पेक्टर छजलैट को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही छिद्दा के 22 साल के पुत्र रिहान के साथ उसके प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। एक दिन रिहान ने उसको झांसे में लेकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला।
कुछ माह बाद जब वह किसी हाल से हो गई तब उसने रिहान को बताया अब शादी करनी होगी यह बात सुनकर रिहान उसे अपने घर ले गया जहां उसने अपने भाई अब्दुल सलाम बहन रहनुमा भाई अरमान मां शकीना बब्बो की मदद से उसे दवा पिलाकर जबरदस्ती उसका गर्भपात करा डाला।
इतना ही नहीं जब वह पीड़ा से तड़प रही थीं उसी समय इन सभी आरोपियों ने दुप्पटे से उसका गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। इंस्पेक्टर छजलैट द्वारा पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर सभी परिवार के आरोपी छह सदस्यों के खिलाफ नए कानून की संगीन अपराध की पांच धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर छजलैट ने बताया कि घटना गत 25 मई की बताई जाती हैं। युवती का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : बच्चे से नकदी व जेवर लूटकर मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की FIR










