मुरादाबाद : हीटर से शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले तोड़ा दम

  • मुरादाबाद में शायर मंसूर उस्मानी की बेटी हुमा उस्मानी का दर्दनाक निधन

मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मंसूर उस्मानी की 40 वर्षीय बेटी हुमा उस्मानी का देर रात दर्दनाक निधन हो गया। बारादरी थाना क्षेत्र के हम्माम वाली गली स्थित उनके आवास पर ठंड से बचने के लिए कमरे में चल रहे हीटर से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे अचानक भीषण आग लग गई।

बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कमरे से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। परिजनों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हुमा उस्मानी की मौत हो चुकी थी।

घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। हुमा उस्मानी का जनाजा आज दोपहर 3 बजे कचहरी वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना को प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना बताया है। सूचना मिलते ही मंसूर उस्मानी के साथी नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उनके निवास पर पहुँच गए थे । हादसे के कारण लोगों में काफी दुख देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें