
Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार की देर रात रामपुर रोड पर स्थित परी रेस्टोरेंट में हुए हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना में पांच सिलेंडर धमाके के साथ फट गए, जिससे आग भड़क उठी और अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को राख में बदल डाला। इस दर्दनाक हादसे में रेस्टोरेंट की मालिक की मां मायादेवी की मौत हो गई, जबकि परिवार के दस सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
घटना के अनुसार, रामपुर रोड पर होटल क्लार्क इन के सामने स्थित परी रेस्टोरेंट के ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता था। रविवार रात को पास ही एक वेकेशन हॉल में शादी समारोह चल रहा था, जिसमें आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान एक चिंगारी रेस्टोरेंट के किचन में पहुंच गई, जिससे गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच सिलेंडर धमाके के साथ फट गए।
धमाकों की आवाज सुन कर आसपास के लोग घबरा कर बाहर निकल आए। इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फायरकर्मियों ने रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को खिड़कियों और तीसरी मंजिल से रेस्क्यू किया।
इस हादसे में प्रदीप श्रीवास्तव, उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना, बच्चे परी और वैभव, पिता जयप्रकाश, बहन साधना, बहनोई सचिन भटनागर, भांजे शौर्य, अभिनव और वंश गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची भीड़ ने बताया कि धमाकों के साथ ही आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे में रेस्टोरेंट की मालिक की मां मायादेवी आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बेटियों के फाड़े कपड़े… गुना में भाजपा नेता की गुंडई! पहले पीटा फिर किसान पर चढ़ा दी थार











