Moradabad : सिरसाखेड़ा में नई जिला जेल बनाने के लिए शासन को ₹417 करोड़ की फाइनल डीपीआर भेजी

Moradabad : मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम सिरसाखेड़ा में नई जिला जेल बनाने के लिए शासन को ₹417 करोड़ की फाइनल डीपीआर भेजी गई है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नए जिला कारागार की सारी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। सम्भावना है कि शीघ्र ही शासन की तरफ से जेल निर्माण के लिए बजट जारी हो जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तकनीकी सेल पवन वर्मा ने शनिवार को बताया कि कम क्षमता की जेल बनाने के निर्णय के बाद संशोधित डीपीआर तैयार कराई गई थी जो शासन को भेजी गई है। सिरसाखेड़ा में 2200 कैदियों की क्षमता की नई चार मंजिला जिला जेल बनेगी।

जिला प्रशासन ने जेल निर्माण के लिए 100 एकड़ जमीन का चयन किया है। पहले यह जय 3000 कैदियों की क्षमता की बनने वाली थी। इसी आधार पर डीपीआर तैयार हुई थी, क्योंकि पड़ोसी जनपद संभल में भी नया जिला कारागार बनना है। इस वजह से शासन ने मुरादाबाद जेल की क्षमता घटकर 2200 कर दी है। शासन से आई अधिकारियों की टीम ने भी बीते माह जेल की जमीन का निरीक्षण किया था। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता तकनीकी सेल पवन वर्मा की इस निरीक्षण के बाद स्थानीय अभियंता ने संशोधित डीपीआर तैयार कराई थी जो शासन को भेज दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें