
Moradabad: दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के चुनाव को लेकर अध्यक्ष व महासचिव ने गेट पर तालाबंदी कर चले गए हैं। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने गेट पर धरना दे दिया है इनका कहना है की अध्यक्ष और महासचिव चुनाव को टालना चाहते हैं हम इसका विरोध करते हैं कि बर काउंसिल ने कहा है कि 22 जुलाई को चुनाव कराया जाए।
गेट पर धरना देते अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता, अधिवक्ता अब्दुल रहमान, आशकार हुसैन, राजेश कुमार, कुलभूषण सक्सेना, आसिफ हुसैन, सुनील आजाद,मोहम्मद अकरम, अमरदीप सिंह,प्रतीक गोयल, नदीम अहमद, अचल शर्मा,सुरेंद्र पाल,हबीब हुसैन व अन्य अधिवक्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। धरने पर बैठे वकीलो का कहना है। चुनाव की तारीख तय हो जाने के बाद भी अध्यक्ष और महासचिव चुनाव को चार पांच महीने और टालना चाहते है।
जबकि 24 तारीख को कार्यकाल पूरा हो चुका है और चुनाव की तारीख भी क्लियर की जा चुकी हैं। इसके बावजूद दोनो पदाधिकारी इस चुनाव को तरह तरह का बहाना बनाकर टाल रहे हैं। गुस्साए साथी वकीलो का कहना है। वह तय की गई चुनाव की तारीख पर ही चुनाव कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे चाहे इसके लिए सभी वकीलो को धरने के बाद अनशन शुरू करना पड़े। बार अध्यक्ष व महासचिव को लेकर सभी वकीलों में काफी गुस्सा देखा गया। उनका कहना है।
कभी मतदाता सूची तैयार किए जाने के नाम पर कभी ताला बंदी कर दोनो ही बार बार चुनाव टाल रहे है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे तय की गई तारीख पर ही बार का चुनाव कराया जाएगा । धरने पर बैठे वकीलो का कहना है। इस कार्यकारणी का समय 24 तारीख को पूरा हो चुका है। इसके बावजूद इन दोनों पदाधिकारियों द्वारा बहाने बनाकर चुनाव को टालने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/