Moradabad : पिता पर नाबालिग बेटी से बलात्कार का गंभीर आरोप, किशोरी गर्भवती

Moradabad : ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरावाला से मानवता को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिछले तीन महीनों से लगातार बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता किशोरी का दावा है कि इस हैवानियत के कारण वह गर्भवती हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि पीड़िता की माँ ने न्याय की गुहार लगाते हुए कठोर कार्रवाई की माँग की है।

पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता ने कुछ समय पहले उसकी माँ को तलाक दे दिया था, जिसके बाद माँ परिवार से अलग रहने को मजबूर हो गई थीं। इस घटना के बाद से ही पिता ने अपनी क्रूरता दिखानी शुरू कर दी। किशोरी ने आरोप लगाया कि तलाक के ठीक बाद से ही उसके पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह रातों में मेरे कमरे में घुस आता था और जोर-जबरदस्ती करता था। मैं चीखती-रोती रहती थी, लेकिन घर में कोई और न होने से मेरी आवाज़ दब जाती थी, किशोरी ने हकलाते हुए बताया।

इस अमानवीय कृत्य के परिणामस्वरूप किशोरी गर्भवती हो गई, जो अब उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। किशोरी ने आगे खुलासा किया कि पिता ने उसे धमकियाँ भी दी थीं कि यदि उसने किसी को बताया तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। पीड़िता की माँ ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें पहले भी एक बार तलाक दे दिया था, लेकिन फूफा और परिवार के दबाव में दोबारा निकाह कर लिया गया था। मात्र दो महीने बाद फिर से तलाक देकर पति ने बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया था। मेरी 15 साल की बेटी के साथ पिछले ढाई से तीन महीनों से वह रेप कर रहा था। पहले तो गलत हरकतें करता था, रात में उसके कपड़े उतारने की कोशिश करता था, लेकिन अब तो सीमा पार कर दी है, माँ ने आँसू पोंछते हुए कहा।

माँ ने और भी सनसनीखेज़ खुलासा किया कि आरोपी पिता ने उनके 3 साल के छोटे बेटे को बंधक बना लिया है। “उसने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो बेटे की गर्दन काट दूँगा। वह बच्चे को लेकर घर से लापता हो गया है। देर रात मेरी बड़ी बेटी ने फोन किया और बताया कि वह मोहम्मद प्रधान के गाँव में छिपी हुई है। मेरी दोनों छोटी बेटियाँ भी डर के मारे छिपी हुई हैं, माँ ने पुलिस से गुहार लगाई। उन्होंने साथ ही अपील की कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि अन्य परिवारों को ऐसी त्रासदी से बचाया जा सके। ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 बलात्कार, 65 नाबालिग के साथ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमारी टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। छोटे बेटे की सुरक्षित बरामदगी को प्राथमिकता दी जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है और उसके बयान को मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें