फर्जी रेप केस में फैसला कराने के नाम पर 10 लाख की मांग, युवती सहित 6 पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव पीपलसाना में ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव निवासी कारोबारी मतलूब की तहरीर पर पुलिस ने एक युवती सहित दो महिलाओं समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने साजिश रचकर फर्जी बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया और बाद में केस में फैसला कराने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की।

पीड़ित कारोबारी मतलूब ने पुलिस को बताया कि गांव की ही रहने वाली युवती गुलनाज, उसकी मां नईमा, मोहम्मद मिक्की, महिला सुगरा और शमीम ने मिलकर उनके पोते आसिफ और ततीर के खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मुकदमे में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में आसिफ और ततीर जमानत पर जिला कारागार से रिहा हुए।

आरोप है कि जमानत पर रिहा होने के बाद भी आरोपी नहीं रुके और एक बार फिर आसिफ को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब आसिफ ने रकम देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

थाना भोजपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी युवती सहित सभी छह आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर भोजपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उधर, झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियों के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इंस्पेक्टर भोजपुर का कहना है। आरोपियों की तलाश में लगातार दविश दी जा रही हैं। फिलहाल सभी फरार बताए जाते हैं।

यह भी पढ़े : अश्लीलता परोस रहा Grok! केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार, मांगी एक्शन रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें