
Moradabad : थाना मैनाठेर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खुद को पत्रकार बताने वाले एक युवक ने एक डॉक्टर को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांग डाली। धमकियों और दबाव से परेशान डॉक्टर ने आख़िरकार पुलिस की शरण ली और पूरी घटना की शिकायत थाना मैनाठेर में दर्ज कराई।
जाँच में सामने आया कि आरोपी का नाम कपिल ठाकुर है जो जिला संभल के बेतला गाँव का निवासी है। आरोपी कपिल कुछ दिनों से डॉक्टर को झूठी खबरें चलाने और प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी देकर मोटी रकम की उगाही कर रहा था। डॉक्टर पर लगातार मानसिक दबाव बनाया गया और इसी दबाव में आकर डॉक्टर ने ₹20,000 आरोपी को दे भी दिए। लेकिन जब आरोपी ने रकम बढ़ाकर पूरे ₹1 लाख की माँग रख दी और दोबारा धमकी दी तभी डॉक्टर का सब्र टूट गया।डॉक्टर ने सीधे थाना मैनाठेर पहुँचकर पूरे मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और अन्य सबूत भी कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को थाने में पूछताछ के लिए रखा गया। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना बताई जा रही है पुलिस को शक है कि आरोपी किसी ब्लैकमेलिंग गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो डॉक्टर्स व्यापारियों व आम लोगों को पत्रकारिता की आड़ में धमकाकर वसूली करता है थाना मैनाठेर प्रभारी ने बताया कपिल ठाकुर नामक आरोपी खुद को पत्रकार बताकर डॉक्टर से रंगदारी मांग रहा था डॉक्टर की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है इलाके में इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि कुछ लोग पत्रकारिता के नाम पर अपराध कर रहे हैं और असल मीडिया की साख को बट्टा लगाकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क, साथी और पीछे खड़े असली खेल की भी जाँच में जुट गई है इस कार्रवाई के बाद अन्य फर्जी पत्रकारों और ब्लैकमेलरों में हड़कंप मचा हुआ है संदेश साफ पत्रकारिता की आड़ में उगाही करने वालों की अब खैर नहीं पुलिस का शिकंजा कस चुका है!

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कपिल ठाकुर नाम का युवक है जो अपने आपको पत्रकार बताकर रंगदारी मांग रहा था इस मामले में थाना मैनाठेर पुलिस ने डॉक्टर से तहरीर प्राप्त कर एक नामजद अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं।











