
मुरादाबाद । मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। बुलडोजर और टीम को देखकर व्यापारियों के होश उड़ गए। बड़ी संख्या में प्रशासनिक टीम के साथ पीएसी और मझोला थाने की पुलिस तैनात है।
टीम को देखकर व्यापारी खुद से अपना अतिक्रमण को हटाने में जुट गए हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय मिश्रा और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

कुछ स्थानों पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर निगम कर्मियों और दुकानदारों के बीच मामूली नोकझोंक भी हुई इस कार्यवाही के मद्देनजर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी लगातार अपनी निगाहे लगाए रहे। दुकानदारों का कहना था। नगर निगम की टीम को मंडी समिति से वापस कर दिया जाए वह खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लेंगे।