
Moradabad : जनपद मुरादाबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के सफल समापन के बाद आज 6 तारीख को ड्राफ्ट मतदाता सूची का औपचारिक प्रकाशन कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें और आवश्यकतानुसार दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकें।
जिला प्रशासन के मुताबिक SIR अभियान से पहले मुरादाबाद जनपद में कुल लगभग 24 लाख 69 हजार मतदाता पंजीकृत थे। अभियान के दौरान घर-घर सत्यापन अभिलेखों की जांच और फील्ड स्तर पर किए गए सर्वे के बाद करीब 20 लाख 70 हजार से अधिक मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए गए। आज प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 20,71,844 मतदाताओं को शामिल किया गया है प्रशासन ने जानकारी दी कि सत्यापन के दौरान करीब 1,96,201 मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे ताकि उनका पुनः सत्यापन कर अंतिम मतदाता सूची में सही स्थिति सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों के अनुसार इस प्रक्रिया का उद्देश्य किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से न हटे और अपात्र नामों को सूची से बाहर किया जा सके ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है इसके लिए लगभग एक माह का समय निर्धारित किया गया है।
इस अवधि के दौरान मतदाता अपने नाम पता उम्र फोटो या अन्य विवरणों में त्रुटि होने पर सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, किसी अपात्र नाम के शामिल होने पर आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है दावे-आपत्तियों की अवधि समाप्त होने के बाद लगभग 20 दिनों के भीतर सभी मामलों का निस्तारण कर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक पाई गई, वहां नए बूथों का गठन किया गया है नए बूथों की पूरी सूची सभी राजनीतिक दलों को सौंप दी गई है और संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि पूरी मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति अवधि के दौरान तहसील और मुख्यालय स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें की जाएंगी और उन्हें समय-समय पर सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी तरह का भ्रम न रहे।
वहीं अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि मतदाता सूची को लेकर आने वाली सभी शिकायतों और आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ड्राफ्ट सूची का अवश्य अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि हो तो निर्धारित समय के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज कराएं।













