
मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने नगर आयुक्त व पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के निकट निःशुल्क रैन बसेरा और पुराना रोडवेज व थाना कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। वे व्यवस्थाओं का जायजा लेने, लोगों से संवाद करने और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कड़ाके की सर्दी में बसेरा करने वाले सभी लोगों की सुरक्षित रहने की बात पर जोर दिया। जिलाधिकारी अनुज कुमार ने मौजूद नगर निगम के आला अधिकारियों को आदेश दिया कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों का पूरा खास ख्याल रखा जाए। साथ ही, एसएसपी सतपाल अंतिल ने स्थानीय पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य ठंड लगने वाली परिस्थितियों में रैन बसेरों की तैयारियों, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना था ताकि जरूरतमंद लोग सुरक्षित एवं संरक्षित ठिकाने पर रह सकें। 2 दिसंबर के दिन सबसे अधिक सर्दी को देखते हुए, आधी रात के बाद डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी खासतौर पर इन गरीबों का हाल जानने निकले। उन्होंने रैन बसेरों के साथ-साथ रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब लोगों का हाल जाना और सभी को रैन बसेरों में जाकर ठंड से बचने के साथ-साथ सुरक्षित रहने को कहा।
निरीक्षण के दौरान, रैन बसेरों में जो लोग सोते मिले, उन्होंने आराम से सोने दिया गया। और जो लोग जाग रहे थे, उन सभी से डीएम, एसएसपी ने उनका हाल जानते हुए यह जाना कि किसी चीज की कोई कमी तो नहीं। इस पर सभी ने आला अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, कहा, “आपके कारण वह इस सर्दी से बच पाए हैं और सभी सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं।” किसी चीज की कोई कमी नहीं है। आला अधिकारियों का यह मानवीय रूप देखकर सभी हैरान रह गए थे।
यह भी पढ़े : अश्लीलता परोस रहा Grok! केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार, मांगी एक्शन रिपोर्ट












