
पाकबड़ा । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) में नवागत सचिव पंकज वर्मा ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे जनपद बागपत में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर तैनात थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और शासन की प्राथमिकताओं पर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दि
सचिव पंकज वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण से जुड़े सभी कार्य पारदर्शी ढंग से और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी तथा विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से संबंधित कार्यों में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाई जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
निवर्तमान सचिव अंजुलता का स्थानांतरण शासन द्वारा रायबरेली में समान पद पर किया गया है। उनके स्थान पर पंकज वर्मा की तैनाती को लेकर प्राधिकरण के कर्मचारियों में उत्साह देखा गया। पदभार ग्रहण के दौरान विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित











 
    
    