Moradabad : गन्ने के खेत में प्लास्टिक की बोरी में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Moradabad : भगतपुर क्षेत्र के गांव भवानीपुर में सोमवार सुबह गन्ने के एक खेत में प्लास्टिक की बोरी में बंद एक व्यक्ति का गला रेता शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की यह भयावह स्थिति देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

खेत के मालिक सुबह खेत पर पानी देने पहुंचे तो बोरी में कुछ असामान्य दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति का शव था, जिसका गला बुरी तरह रेता हुआ था। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना थाना भगतपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि गले पर गहरे घाव के निशान हैं।

घटना स्थल पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। भगतपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच की कमान संभाल रहे हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि शव किसी बाहरी व्यक्ति का हो सकता है, क्योंकि गांव में कोई लापता होने की सूचना नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें