
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के बिलारी इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों से परेशान एक किसान परिवार पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। चंद दिन पहले घर में चोरी की नाकाम कोशिश करने वाले बदमाश अब खिसियाकर खुलेआम धमकी दे रहे हैं। किसान के दोनों बेटों को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी गई… यहां तक कि घर के दरवाजे पर धमकी भरे नोटिस तक चिपका दिए गए। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। चोरी में नाकाम बदमाशों का आतंक किसान के दोनों बेटों को मौत की चेतावनी
बिलारी क्षेत्र के नगला कमाल आजमपुर गांव का किसान परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है। कुछ दिन पहले अज्ञात बदमाश आधी रात को घर में घुसे। परिवार की आहट से उनकी चोरी की वारदात नाकाम हो गई। संजीव कुमार ने लाइसेंसी राइफल से फायर कर बदमाशों को खदेड़ भी दिया। लेकिन यही नाकामी बदमाशों को नागवार गुज़री।
इसके बाद बदमाशों ने किसान को टारगेट बना लिया। खिसियाए बदमाशों ने अब किसान के दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी दे डाली। 19 अगस्त को घर के मुख्य दरवाजे पर एक धमकी भरा नोटिस चिपका दिया गया, जिसमें साफ लिखा था – “दोनों बेटों को जान से मार देंगे।” इस पोस्टर से परिवार सहम गया और घर पर सीसीटीवी कैमरे तक लगवाने पड़े। लेकिन वारदातें यहीं नहीं रुकीं। 30 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे, किसान का बेटा अर्पित खेत पर जा रहा था, तभी गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने देशी तमंचे से उस पर हमला करने की कोशिश की। किसी तरह अर्पित जान बचाकर शोर मचाते हुए घर पहुंचा और पूरी आपबीती बताई। सूचना पर पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची। ड्रोन कैमरे से तलाश भी की गई, लेकिन सभी बदमाश मौका पाकर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में भी चारों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार होते
घर चस्पा पोस्टर से किसान परिवार भयभीत
सवाल बड़ा है – जब बदमाश घर तक घुसकर चोरी की कोशिश कर चुके हैं, बेटों को मारने की धमकी खुलेआम दी जा चुकी है, तो फिर भी पुलिस क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी है? आखिर कब तक ये परिवार बदमाशों के खौफ और पुलिस की लापरवाही के साए में जिंदगी गुज़ारेगा?