
Moradabad : नागफनी थाना क्षेत्र से एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बैलगाड़ी में बेहरमी से गौ माता को बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहरभर में आक्रोश फैल गया है और हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा है वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।
थाना नागफनी प्रभारी सुनील त्यागी ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाय मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।थाना प्रभारी सुनील त्यागी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है, लोगों का कहना है कि ऐसी अमानवीय हरकत करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की बर्बरता करने की हिम्मत न जुटा सके शहर में इस वीडियो ने सनसनी फैला दी है एक ओर जहां लोग इसे आस्था पर प्रहार बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाने की बात कही है।