
Moradabad : संविदा विद्युत कर्मियों की घूसखोरी का वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। मामला मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी का है, जहां शनिवार की शाम को बिजली खराब होने पर स्थानीय निवासी नीरज यादव ने काशीराम बिजली घर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद उपखंड द्वितीय दीनबंधु पुरम के काशीराम बिजली घर पर तैनात संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहायक फिरासत मौके पर पहुंचे।लाइट दुरुस्त करने के बाद आरोप है कि लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहायक ने उपभोक्ता से 150 रुपये की वसूली की।
इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और संविदा कर्मचारियों की ईमानदारी पर सवाल उठने लगे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि संविदा कर्मियों द्वारा आए दिन उपभोक्ताओं से खुलेआम अवैध वसूली की जाती है। चाहे घर की लाइट खराब हो, मीटर में दिक्कत हो या फिर कनेक्शन संबंधी कोई कार्य बिना रिश्वत लिए काम नहीं किया जाता। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं करते, जिससे संविदा कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
उपभोक्ता नीरज यादव का कहना है कि उसने केवल अपनी परेशानी बताई थी, लेकिन लाइनमैन और उसके सहायक ने जबरन पैसे लेकर ही लाइट सही की। वहीं आसपास के लोगों ने भी कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, आए दिन ऐसे वसूलीखोरी के मामले सामने आते रहते हैं।अब देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग और जिला प्रशासन इस घूसखोरी पर क्या कार्रवाई करता है। लोगों की मांग है कि दोषी संविदा कर्मियों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे किसी उपभोक्ता को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।












