
मुरादाबाद : थाना डिलारी में तैनात आरक्षी मोनू कुमार पुत्र चंद्रसेन, निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर, जनपद गाज़ियाबाद, की ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। 11/12 अगस्त 2025 की रात गश्त के दौरान पैर फिसलने से वे नदी के तेज बहाव में बह गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। आरक्षी मोनू 11 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी असामयिक मृत्यु पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
डिलारी थाने में तैनात सिपाही मोनू की गश्त के दौरान नदी में पैर फिसल जाने की वजह से मौत हो गई। मुरादाबाद में ड्यूटी निभाते-निभाते एक पुलिस जवान ने अपनी जान गंवा दी। गश्त के दौरान पैर फिसला और बाढ़ के तेज बहाव ने सिपाही मोनू को बहा दिया। 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनका शव बरामद हुआ। गाजियाबाद निवासी मोनू की मौत की खबर से गांव में मातम और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसा गश्त के दौरान, पैर फिसलते ही पानी में बहा जवान
थाना डिलारी क्षेत्र के चटकाली गांव में सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। सिपाही मोनू थाना डिलारी क्षेत्र में गश्त पर थे, जहां उनका पैर फिसल गया और वे नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने SDRF की टीमों का गठन कर लगातार रेस्क्यू किया और 24 घंटे में सिपाही मोनू का शव नदी से बाहर निकालकर मुरादाबाद के रिजर्व पुलिस लाइन ले आए।
सिपाही मोनू के परिजन भी पुलिस लाइन में पहुंच गए। लेकिन जब मोनू की मां ने अपने बेटे को सफेद कपड़े में लिपटा देखा तो उनकी चीख निकल गई। मिली जानकारी के अनुसार, मोनू का एक छोटा बच्चा भी है। फिलहाल मोनू के शव को रिजर्व पुलिस लाइन में ले जाकर DIG मुनिराज जी, SSP सतपाल अंतिल, SP सिटी कुमार रणविजय सिंह, SP ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह, SP क्राइम सुभाष गंगवार सहित सभी अधिकारियों ने एक साथ इकट्ठा होकर मोनू के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी और परिवार को दुख सहन करने की दुआ की।
DIG मुनिराज जी ने परिजनों से मिलकर कहा कि जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह पूरी तरह प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए
झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली










