
- प्रशासन की सख्त कार्रवाई पर विपक्ष भड़का
Moradabad : सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार चौकी अंतर्गत कोतवाल नगर में गुरुवार की सुबह उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर को भाजपा कार्यालय का घेराव करने से पहले ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को कांग्रेस द्वारा बाइक रैली निकालकर बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद देर रात से ही पुलिस टीम विनोद गुंबर के आवास पर तैनात कर दी गई थी।
सुबह होते ही सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, एसीएम फर्स्ट, सदर थाना कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह और बुध बाजार चौकी इंचार्ज सुनीता चौधरी भारी पुलिस बल के साथ विनोद गुंबर के घर पहुंचे और उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया। पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी मौजूदगी देखने को मिली, जिससे स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल बना।
इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विपक्ष को दबाने का काम कर रही है। जैसे ही प्रशासन को पता चला कि वे भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं, पुलिस ने उनके घर को छावनी में तब्दील कर दिया। उन्होंने कहा कि सुबह वह मंदिर दर्शन के लिए गए थे, लेकिन जब कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने की तैयारी की गई, तब पुलिस ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया।
विनोद गुंबर ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ईडी के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को लगातार परेशान किया जा रहा है, जबकि अदालत से जमानत मिलने के बावजूद एजेंसियां दबाव बनाने में लगी हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और इस कथित दमनकारी नीति के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक संघर्ष किया जाएगा।
घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी गई। कई कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के आवास के बाहर जुटते नजर आए, हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर रखा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुरादाबाद की राजनीति में माहौल गरमाया और आने वाले समय में कांग्रेस की ओर से बड़े आंदोलन की संभावना जताई जा रही है।
जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसीएम फर्स्ट को ज्ञापन सौंपा।










