मुरादाबाद : सायरन बजते ही शुरू हुआ सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल अभ्यास

मुरादाबाद। भारत और पाक के बीच तनाव के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारती सरकार द्वारा पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया है, देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है, इसके अलावा और भी कई सख़्त कदम भारत सरकार की ओर से उठा गए हैं।

आतंक का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार हर तरह से तैयार है। किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के 19 ज़िलों में मॉक ड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है जिसमें मुरादाबाद भी शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत के राज्यों के 244 ज़िलों में मॉक ड्रिल कराया जाएगा। इस मॉक ड्रिल को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

युद्ध की स्थिति में खुद का और दूसरों का बचाव किस तरह करें मॉक ड्रिल अभ्यास करके इस सब से लोगों को आगाह किया जा रहा है। इस दौरान युद्ध की स्थिति में सायरन बजाया गया जिससे देशवासियों में किसी भी स्थिति में देश की रक्षा करने और अपना बचाव करने के लिए तैयार रहने का जज़्बा पैदा किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें