
मुरादाबाद: थाना पाकबड़ा क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। घटना थाना पाकबड़ा के ठीक पीछे स्थित CURE हॉस्पिटल की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, परिवार वाले अपने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के दौरान बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मौत होते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में भारी हंगामा शुरू हो गया। परिवार वालों का आरोप है कि यहाँ बिना डिग्री वाला झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहा था और उसी की लापरवाही से मासूम की जान गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और हालात को काबू करने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में कई दिनों से झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम क्लीनिक चला रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक