
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना ठाकुरद्वारा के क्षेत्र गांव टांडा अफजल निवासी हरफूल की बेटी राखी ने नर्सिंग का कोर्स किया है। गत छह जनवरी को जिला अमरोहा के क्षेत्र शादीपुर पोस्ट कोठी खिदमत निवासी अरविंद का पुत्र आदित्य कुमार उनके घर आया और कहा उसकी इटावा सैफई स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में पहचान है और वह राखी को इस यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी पर नर्स के पद पर नौकरी दिला देगा लेकिन कुछ खर्च आएगा ।
पीड़ित राखी ने पुलिस को बताया उसी दिन ऑनलाइन व नगद पैसा आदित्य के खाते में 5 लाख ट्रांसफर कर दिया गया। महीनों बीत जाने के बाद आरोपी घर आया और नियुक्ति पत्र देते हुए कहा अब तुम यूनिवर्सिटी में जाकर सरकारी नौकरी कर सकती हो । राखी का कहना है । आरोपी उस दिन भी उन लोगों से नगद रकम ले गया ।
उधर जब राखी नियुक्ति पत्र लेकर यूनिवर्सिटी में नौकरी जॉइन करने पँहुची तब उसे पता चला जो नियुक्ति पत्र उसके पास है वह फर्जी है। वह घर वापस लौट आई और धोखाधड़ी की जानकारी घर वालो को दी । आरोपी से जब उसके भाई ऋषव कुमार ने पैसे वापस मांगे तब आरोपी ने एक लाख 98 हजार का चेक उन्हें दिया और बाकी रकम बाद में वापस किए जाने का वादा किया। राखी ने पुलिस को बताया जब वह चेक लेकर बैंक पँहुची तो वह चेक बाउंस हो गया।
परिवार के लोगो ने चेक बाउंस होने के बाद जब आरोपी से सम्पर्क कर अपने पैसे वापस मांगे तब आरोपी द्वारा भाई के साथ गाली गलौज करते हुए दोबारा पैसे न मांगे जाने को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी । इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा द्वारा पीड़ित युवती राखी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस जालसाज की तलाश में टीम को लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: 173 पर थे सिर्फ 3 विकेट, फिर ताश के पत्तों की तरह बिखरी RCB, हैदराबाद ने 42 रन से दी करारी शिकस्त