Moradabad : ICICI बैंक के बाहर पैसे के लेनदेन को लेकर बवाल, सिक्योरिटी गार्ड पर डंडा उठाने का आरोप

Moradabad : थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद देखते ही देखते उग्र रूप ले बैठा। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से हाथ में डंडा उठाकर मारपीट करने की तैयारी तक कर ली गई। हैरानी की बात यह रही कि डंडा उठाने वाला व्यक्ति बैंक के अंदर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद मात्र ₹5,000 के लेनदेन को लेकर था, जिसमें से ₹4,000 पहले ही दिए जा चुके थे और शेष ₹1,000 को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए सूत्रों की मानें तो दूसरा पक्ष साइकिल से बैंक के बाहर पहुंचा था, इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड और साइकिल सवार युवक के बीच कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बैंक परिसर के बाहर मारपीट की स्थिति बन गई। झगड़े को देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बावजूद काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति से पैसों का लेनदेन चल रहा था वह मूल रूप से जिला बदायूं का रहने वाला है और वर्तमान में गांधीनगर क्षेत्र में काम करता है, वहीं किराए के कमरे में रह रहा है।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विवाद और हंगामे की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं हालांकि, वीडियो सामने आने के बावजूद अभी तक पुलिस या उच्च अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है अब बड़ा सवाल यह है कि बैंक के अंदर तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा इस तरह डंडा उठाने और मारपीट पर उतर आने के मामले में पुलिस और बैंक प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा। फिलहाल लोग पुलिस की कार्रवाई और प्रशासनिक रुख का इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें