मुरादाबाद : झोलाझाप डॉक्टर पर केस दर्ज, अवैध रूप से चला रहा था नर्सिंग होम

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । डीएम अनुज सिंह और सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे निजी स्वास्थ्य केंद्रों के खिलाफ अभियान के तहत तहसील कांठ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजीव सिंह द्वारा 13 मार्च को सीएमओ के आदेश पर हरिद्वार कांठ रोड स्थित आर्या नर्सिंग होम पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में डॉ. रजीव सिंह ने पाया कि नर्सिंग होम को किसी डॉ. या झोलाछाप डॉक्टर राहुल आर्य द्वारा संचालित किया जा रहा था।

छानबीन में यह भी पाया गया कि नर्सिंग होम में किसी प्रकार का कोई अभिलेख नहीं था, जिससे यह साबित हो सके कि यहां इलाज किया जा सकता है। बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा यह नर्सिंग होम मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा था। इसके अलावा, नर्सिंग होम में बायोमेडिकल वेस्ट की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण आसपास का पर्यावरण प्रदूषित हो रहा था। मरीजों को बिना उचित निगरानी के एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही थीं। नर्सिंग होम को इस प्रकार आलीशान तरीके से सजाया गया था कि मरीज और उनके तीमारदार भ्रमित हो जाएं कि यहां इलाज कर रहे डॉक्टर के पास किसी प्रकार का लाइसेंस या डिग्री है।

स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नर्सिंग होम को तुरंत सील कर दिया गया और कांठ पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना कांठ में आरोपी डॉक्टर राहुल आर्य के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल की धाराओं और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो लोगों के जीवन से खेलते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बिना अनुमति के अस्पताल, नर्सिंग होम, लैब, क्लिनिक या जच्चा-बच्चा केंद्र चलाता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें