मुरादाबाद: जूडो कोच के अपहरण मामले में 6 नामजद समेत 10 लाेगाें पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद । जूडो कोच सुहैल अहमद के अपहरण मामले में बुधवार को सिविल लाइंस थाने में छह नामजद समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामपुर रोड फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी सुहेल अहमद ने पुलिस को एक तहरीर दी।

तहरीर में उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में वह जूडो कोच के रूप में कार्यरत है। बीती 7 मार्च की सुबह 9 बजे स्टेडियम के पास से ही नीली बत्ती लगी कार से आए कुछ लाेग उनकाे जबरदस्ती बैठाकर बिजनौर ले गए। कार में एक महिला और दो अन्य युवक सवार थे।

कार सवार उन्हें जहां ले गये, वहां पर नहटौर निवासी आफाक अहमद, उसका भाई औसाफ अहमद, बेटा भोला, भतीजा जामी, मुनीर, खालिद निसार के अलावा चार अज्ञात लोग माैजूद थे। उन लाेगाें ने एक जमीन का केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकाया था।

सिविल लाइंस थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह नामजद समेत 10 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें