
- परिवार में मचा कोहराम
Moradabad : थाना मझोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर सुनवती से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्नाटा और खौफ में डाल दिया। यहां घरेलू विवाद ने दो परिवार के सदस्यों की जिंदगी पूरी तरह तबाह कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता और एसपी सिटी कुँवर रणविजय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लोगों से पूछताछ की और सभी साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय प्रवीण कुमार ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी भाभी सुनीता (40 वर्ष) पर मिट्टी का तेल छिड़कने की कोशिश की। जब भाभी ने विरोध किया, तो तेल प्रवीण पर भी गिर गया। इसके बाद माचिस की तिल्ली लगते ही दोनों आग की लपटों में घिर गए दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया। लेकिन उससे पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल और अस्पताल की मोर्चरी में मौजूद लोग आग की भयंकर लपटों और चीख-पुकार को देखकर सदमे में थे घटना ने पूरे परिवार और गाँव में दहशत और कोहराम मचा दिया है। मृतक महिला सुनीता के पति ने बताया कि कल शाम सब सामान्य था। अचानक उनका छोटा भाई प्रवीण भाभी पर टूट पड़ा और मिट्टी का तेल छिड़क दिया। सुनीता ने विरोध किया, तो तेल प्रवीण पर भी गिर गया। आग की लपटों ने दोनों को सांस लेने भी न दिया घटना के बाद लोग अफवाहें उड़ा रहे हैं कि दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घरेलू हिंसा का सबसे भयानक और भयावह मामला है, जिसने पूरे गांव में डर और सन्नाटा फैला दिया है।