मुरादाबाद : मारपीट व पथराव से दहली पीतल बस्ती, रास्ते के विवाद ने लिया हिंसक रूप, कई घायल

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी पीतल बस्ती इलाके में बुधवार रात रास्ते के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जानकारी के मुताबिक, एक बुलेट मोटरसाइकिल का हैंडल राह चलते व्यक्ति से टकरा गया, जिससे कहासुनी शुरू हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पथराव शुरू हो गया इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह विवाद बुलेट हैंडल टकराने से शुरू हुआ था। दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया है और प्राथमिक पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत