
Moradabad : मुरादाबाद के थाना मंझोला क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर-11 स्थित खाली पड़े खंडहर में एक युवक का शव मिला स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना मंझोला प्रभारी रविंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की ।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं मृतक की पहचान शिवम गुप्ता (25) के रूप में हुई है जो थाना मंझोला क्षेत्र के सेक्टर-2 का रहने वाला था शिवम परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई था मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शिवम लंबे समय से नशे का आदी था और हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था मृतक की मां ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शिवम पिछले चार दिनों से लापता था वह घर से निकला था और जैकेट खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था जब वह लगातार चार दिन तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने थाने जाकर गुमशुदगी की जानकारी भी दी थी।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने खंडहर में एक युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी पुलिस टीम ने मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसकी मां को मौके पर बुलाया जहां उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे शिवम के रूप में की घटनास्थल से नशे में उपयोग होने वाले इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक की मौत हादसा है नशे से हुई है या किसी अन्य वजह से घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।










