Moradabad : एसआईआर कार्य में हुई त्रुटियों को जल्द दूर कराएं बीएलओ- एसडीएम

Moradabad : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत विधानसभा कांठ के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम संत दास पंवार ने बीएलओ के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के सभी 419 पोलिंग बूथों पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जहां अभी कुछ कार्य शेष हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं कार्य के दौरान फार्म भरने या ऑनलाइन फीडिंग में कोई त्रुटि हुई है, तो उसे एक बार पुनः जांच कर बीएलओ द्वारा दुरुस्त कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।

एसडीएम ने इस कार्य में लगे सभी बीएलओ का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ ने अच्छा और समय पर कार्य किया है, वे सम्मान के पात्र हैं। कार्य के दौरान आ रही कुछ कठिनाइयों के संबंध में भी बीएलओ द्वारा एसडीएम को अवगत कराया गया। इस अवसर पर वीआरसी निर्वाचन मोहम्मद यूसुफ भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें